
वही दूसरी तरफ़ ख़बर मिली है की प्रेम विवाह के बाद सरबजीत की बेटी ने सुरक्षा मांगी है जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह की बड़ी बेटी स्वप्नदीप कौर ने प्रेम विवाह कर लिया है। शादी के बाद जान के खतरे की आशंका जताते हुए स्वप्नदीप कौर ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। हाईकोर्ट के जस्टिस आर.के. जैन ने बुधवार को तरनतारन के एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि यदि स्वप्नदीप या उसकापति सुरक्षा के लिए अर्जी दें तो उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
स्वप्नदीप कौर को सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने गोद ले रखा है और वह जालंधर के एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाती है। यहीं पर उसका संपर्क संजय नामक लड़के से हुआ और दोनों ने बीती 28 सितंबर को प्रेम विवाह कर लिया। स्वप्नदीप कौर और संजय ने कपूरथला जिले के एक गुरुद्वारे में शादी की।
स्वप्नदीप कौर की ओर से दायर याचिका के अनुसार, उसकी बुआ दलबीर कौर इस शादी के खिलाफ हैं और उन्होंने गुपचुप ढंग से उसकी शादी किसी दूसरी जगह करने की योजना भी बनाई थी। ऐसे में उसे अपनी बुआ और फूफा से जान का खतरा है और उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अदालत में दलबीर कौर की तरफ से वकील ने कहा, वे याचियों के वैवाहिक जीवन में दखल नहीं देंगे और बालिग होने के नाते दोनों अपने ढंग से जीने के लिए स्वतंत्र हैं। उधर सरबजीत कौर की बहन दलबीर कौर का कहना है कि वह स्वप्नदीप कौर को अपनी बेटी मानती हैं। उन्होंने और संजय के परिवार ने दोनों की शादी को स्वीकार कर लिया है और जालंधर के माता साहिब कौर गुरुद्वारे में आनंद कारज संपन्न हो गया है। इसलिए नवविवाहित जोड़े को खतरे जैसी कोई बात नहीं है। दलबीर कौर ने कहा कि अब उनके व संजय के परिवार के बीच सुलह-सफाई हो चुकी है।