कुछ बातें जो संभ्रात इतिहास में दर्ज नहीं की जा सकेंगी

8माह में 6 जगहों पर बेचा गया नाबालिग को

राजाखेड़ा (अलवर). आठ माह पूर्व बहला फुसलाकर भगाई नाबालिग बदमाशों के चंगुल से निकल कर गत दिवस अपने घर पहुंची। बालिका ने बताया कि आठ माह में उसे छह जगहों पर बेचा गया। हर जगह उसके साथ ज्यादती की गई।

Click to Download

पुलिस ने बताया कि 25 अक्टूबर 2009 को उपखंड क्षेत्र के गांव देवदासपुरा से एक नाबालिगको गांव के ही ओमप्रकाश के रिश्तेदार लायकापुरा थाना निबोहरा यूपी निवासी चोबसिंह, राजेंद्र तथा बंशीलाल बहला फुसलाकर भगा ले गए। तीनों ने दो दिनों तक उससे ज्यादती की। दो दिन बाद इन लोगों ने उसे एक वृद्ध को बेच दिया। वह उसे गांव कबूलपुर ले गया। जहां उसने गांव सादन जिला मथुरा यूपी निवासी प्रेमसिंह को बेच दिया। उसने भी उससे कई दिनों तक ज्यादती की ।

फिर उसने भी कुछ दिन बाद उसे गांव ढेरूआ निवासी होशियारसिंह बेच दिया। होशियारसिंह ने उसके मामा के लड़के राजकुमार को बेच दिया। इस दौरान होशियारसिंह व राजकुमार ने भी उससे मारपीट कर ज्यादती की। नाबालिग ने बताया कि उसने गांव ढेरूआ निवासी एक व्यक्ति को मौका पाकर आप-बीती सुनाई। उसने उसे आगरा की बस में बैठा दिया। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। (Tez News )

कोई टिप्पणी नहीं: