न चाहते हुए भी छूट ही गए
शहर दोस्त और उम्र के हसीन पल
अब मुझे चलना होगा
तुम्हें भी छोड़कर
तुम्हारे चेहरे पर उभर आया दर्द रोकता है मुझे
और तब मैं सोचता हूँ कि हम एक फ्रेम में जड़
कोई स्थायी दृश्य क्यों नहीं हो सकते
रेल की पटरियों की तरह
क्यों नहीं बने रह सकते साथ साथ
मगर दृश्यों के फ्रेम में कहाँ होता है सच
उनमें भी छूटा हुआ समय रहता है
पटरियों की तरह साथ सिर्फ पटरियाँ रह सकती हैं
ठंडी और पस्त पड़ी हुई
हमारे पास तो सुलगते दिल हैं उफनता जीवन
मैं क्या बताऊँ
कैसा है ये
इस तारों भरी रात तुम्हें छोड़कर जाना।
..................................................................
वो मेरी आँखों में खोजती थी
रोने के निशान
भीगी हुई पलकें
गीली कोरें
मेरे गालों पर तलाशती थी
आँसुओं की सूखी लकीरें
मेरे दिल पर हाथ रख महसूसना चाहती थी
धड़कनें
जिनमें मेरा रूदन था
उसे पता था कि रो रहा हूँ मैं
और मैं हँसता जाता था
बस एक वही चीज थी
जो फिसलती जाती थी उसके हाथों से
मेरे रोते समय
उसे नहीं मिलते थे मेरे रोने के निशान
और इस दुनिया में मैं ही जीतता जाता था
वह हारती जाती थी
हमेशा!
...............................................................
शहर दोस्त और उम्र के हसीन पल
अब मुझे चलना होगा
तुम्हें भी छोड़कर
तुम्हारे चेहरे पर उभर आया दर्द रोकता है मुझे
और तब मैं सोचता हूँ कि हम एक फ्रेम में जड़
कोई स्थायी दृश्य क्यों नहीं हो सकते
रेल की पटरियों की तरह
क्यों नहीं बने रह सकते साथ साथ
मगर दृश्यों के फ्रेम में कहाँ होता है सच
उनमें भी छूटा हुआ समय रहता है
पटरियों की तरह साथ सिर्फ पटरियाँ रह सकती हैं
ठंडी और पस्त पड़ी हुई
हमारे पास तो सुलगते दिल हैं उफनता जीवन
मैं क्या बताऊँ
कैसा है ये
इस तारों भरी रात तुम्हें छोड़कर जाना।
..................................................................
वो मेरी आँखों में खोजती थी
रोने के निशान
भीगी हुई पलकें
गीली कोरें
मेरे गालों पर तलाशती थी
आँसुओं की सूखी लकीरें
मेरे दिल पर हाथ रख महसूसना चाहती थी
धड़कनें
जिनमें मेरा रूदन था
उसे पता था कि रो रहा हूँ मैं
और मैं हँसता जाता था
बस एक वही चीज थी
जो फिसलती जाती थी उसके हाथों से
मेरे रोते समय
उसे नहीं मिलते थे मेरे रोने के निशान
और इस दुनिया में मैं ही जीतता जाता था
वह हारती जाती थी
हमेशा!
...............................................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें