
स्पेन की एक प्रांतीय सरकार के यौन शिक्षा के अंतर्गत बच्चों को अपने शरीर और हस्तमैथुन के बारे में जानकारी देने के सुझाव पर विवाद खड़ा हो गया है।
एक्सट्रेमेडूरा की सरकार ने एक अभियान शुरू किया है जिसका नारा है 'आपका सुख आपके हाथों में है'। इस अभियान के तहत बच्चों को हस्तमैथुन के बारे में जानकारी दी जाती है। इस अभियान पर स्पेन के रोमन कैथोलिक चर्च और रूढ़ीवादी मीडिया ने नाराजगी जताई है।
लेकिन इस अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि उनके अभियान को संदर्भ से बाहर रखकर पेश किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 14 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए यौन शिक्षा संबंधी सामग्री छापना, उनके लिए कार्यशालाएँ आयोजित करना शामिल है।
बार्सिलोना के एक अख़बार ला वानगार्डिया में एक स्तंभ लेखक ने इस पर लिखा है, ‘एक्स्ट्रेमेडूरा में बेरोजगार युवाओं की संख्या स्पेन में सबसे ज्यादा होगी लेकिन यह सिर्फ़ हस्तमैथुन में ही निपुण हैं।’
‘आत्म सम्मान’
मगर एक्स्ट्रेमेडुरा की युवा परिषद की अध्यक्ष लॉरा गेरिडो ने कहा है, 'इस अभियान में सिर्फ हस्तमैथुन ही नहीं बल्कि यौन शिक्षा के व्यापक आयामों पर ध्यान दिया जा रहा है और यह किशोरों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।'
उनका कहना है, 'यह किशोरों के आत्म सम्मान, आत्म विश्वास और मानवीय शरीर की जानकारी की दृष्टि से जरूरी है।'
स्थानीय मीडिया लॉरा गेरिडो के हवाले से लिखता है कि यौन शिक्षा के इस अभियान के बारे में मीडिया ने तोड़मरोड़ कर जानकारी पेश की है।
मतलब नैतिकता के ठेकेदार पूरी दुनिया में मौजूद हैं जो तरह तरह के तर्क रखते हैं वैसे मै नहीं जानता सही कौन है मैंने तो बस खबर जमा करने का शौक़ है सो कर रहा हूँ जिसका दिल जो चाहे करे खबर बनेगी तो मैं दर्ज करूँगा
एक्सट्रेमेडूरा की सरकार ने एक अभियान शुरू किया है जिसका नारा है 'आपका सुख आपके हाथों में है'। इस अभियान के तहत बच्चों को हस्तमैथुन के बारे में जानकारी दी जाती है। इस अभियान पर स्पेन के रोमन कैथोलिक चर्च और रूढ़ीवादी मीडिया ने नाराजगी जताई है।
लेकिन इस अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि उनके अभियान को संदर्भ से बाहर रखकर पेश किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 14 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए यौन शिक्षा संबंधी सामग्री छापना, उनके लिए कार्यशालाएँ आयोजित करना शामिल है।
बार्सिलोना के एक अख़बार ला वानगार्डिया में एक स्तंभ लेखक ने इस पर लिखा है, ‘एक्स्ट्रेमेडूरा में बेरोजगार युवाओं की संख्या स्पेन में सबसे ज्यादा होगी लेकिन यह सिर्फ़ हस्तमैथुन में ही निपुण हैं।’
‘आत्म सम्मान’
मगर एक्स्ट्रेमेडुरा की युवा परिषद की अध्यक्ष लॉरा गेरिडो ने कहा है, 'इस अभियान में सिर्फ हस्तमैथुन ही नहीं बल्कि यौन शिक्षा के व्यापक आयामों पर ध्यान दिया जा रहा है और यह किशोरों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।'
उनका कहना है, 'यह किशोरों के आत्म सम्मान, आत्म विश्वास और मानवीय शरीर की जानकारी की दृष्टि से जरूरी है।'
स्थानीय मीडिया लॉरा गेरिडो के हवाले से लिखता है कि यौन शिक्षा के इस अभियान के बारे में मीडिया ने तोड़मरोड़ कर जानकारी पेश की है।
मतलब नैतिकता के ठेकेदार पूरी दुनिया में मौजूद हैं जो तरह तरह के तर्क रखते हैं वैसे मै नहीं जानता सही कौन है मैंने तो बस खबर जमा करने का शौक़ है सो कर रहा हूँ जिसका दिल जो चाहे करे खबर बनेगी तो मैं दर्ज करूँगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें