हरियाणा पुलिस की मुस्तैदी ने सिरसा जिले की एक नाबालिग लडकी को बिकने से बचा लिया है | पुलिस ने इस सम्बन्ध में दो महिलाओं समेत चार जनों को काबू किया है | लडकी को खरीदने वाला मौके से फरार होने में कामयाब हो गया |
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित लडकी जीवन नगर के लाल सिंह की बारह वर्ष की बेटी पालो है | उसे सिरसा से कपडे और अन्य सामान की खरीददारी के लिए रानिया लाया गया था | पकड़े गये चारो दोषी पालो के नजदीकी रिश्तेदार है | उनकी पहचान सुरजीत सिंह वासी भादोलावाली, हीरा सिंह वासी जीवन नगर, पूजा वासी जीवन नगर और मंजू वासी जेजे कालोनी सिरसा के रूप में हुयी है | लडकी को फतेहाबाद जिले के हमजापुर के लक्खा सिंह पुत्र रिछपाल सिंह को पचास हजार रूपये में बेचा जाना था | लक्खा सिंह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया |
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपने रिश्तेदारों की हरकतों पर शक होने के बाद पालो ने शोर मचाना शुरू कर दिया | इससे भारी गिनती में लोग जमा हो गये | सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँच कर चारो दोषियों को काबू कर लिया | पूछताछ के बाद पालो को बेचने की साजिश का खुलासा हुआ | नाबालिग पालो के बयान पर इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 366 ए और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है | पुलिस ने लक्खा सिंह को भी जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है | http://www.abohartoday.com/?cat=6&paged=2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें