कुछ बातें जो संभ्रात इतिहास में दर्ज नहीं की जा सकेंगी

गीत गाता हूँ मै मुस्कुराता हूँ

कुछ गीत हँसाते हैं। कुछ गीत रुलाते हैं। कुछ गीत भावुक कर देते हैं। कुछ गीत खुश कर देते हैं तो कुछ दुःखी भी। इनका संगीत हमें छूता है, भाता है और झूमने पर मजबूर कर देता है। कहने की जरूरत नहीं कि गीत-संगीत का हमारे मन पर गहरा असर पड़ता है। यह बात साइंटिस्ट साबित कर चुके हैं। संगीत से रोगों का इलाज हुआ है। कई रोगी ठीक हुए हैं। कई रिचर्स इस बात की गवाह हैं कि गीत-संगीत हमारे मूड को पूरी तरह से बदल देता है।

क्या स्टूडेंट्स इस बात में यकीन नहीं करते हैं कि म्यूजिक मोटिवेशन का काम भी कर सकता है। आप जब उदास हों और अपने को अँधेरों के हवाले कर दिया हो तब म्यूजिक आपको इससे बाहर ला सकता है। रोशनी में ला सकता है।

तो क्या आप उदास हैं? सब कुछ भूलकर ईयर फोन लगा लें। अपने मोबाइल से या आईपॉड से अच्छे गीतों को सुनिए। ये आपको आपसे कनेक्ट करते हैं। मूव करते हैं और कुछ अच्छा फील कराते हैं। कुछ अच्छा करने के लिए इंस्पायर करते हैं। ये आपको रिचार्ज करते हैं। ये आप में एनर्जी पैदा करते हैं। इनका जादू महसूस करिए। गाइए और गुनगुनाइए, इन अँधेरों से बाहर आइए।

है नदी ओ बेखर, बह चल कहीं उड़ चल कहीं, तेरी तो मंजिल है वहीं- (फिल्म- तारे जमीं पर)

कई बार स्टूडेंट्स अपनी ही छोटी-सी दुनिया में रहते हैं। वे अपने को पूरी तरह से जान ही नहीं पाते कि वे क्या हैं। असल में वे अपनी ही खूबियों से अनभिज्ञ रहते हैं। इसलिए इस तरह के गीत उनमें एक जोश औऱ जज्बा पैदा कर सकते हैं। इस तरह के गीत स्टूडेंट्स को अपने से ही अपनी मुलाकात करवा देते हैं और जान पाते हैं कि असल में वे धूप हैं, उन्हें छम से बिखरना है और दुनिया को रोशन करना है।

जो तुझे जगाए, नींद तेरी उड़ाए, ख्वाब है सच्चा वही नींद में जो आए, जिसे तू भूल जाए, ख्वाब वो सच्चा नहीं- (फिल्म- लंदनClick here to see more news from this city ड्रीम्स)

कहते हैं ख्वाब जिंदगी को मायने देते हैं। जिन आँखों में ख्वाब नहीं वे कुछ बड़ा और मानीखेज नहीं कर पाते। इसलिए कुछ गीत आपको ख्वाब देखने की चाह पैदा करते हैं। ख्वाब आपको हमेशा प्रेरित करते रहते हैं कि उन्हें पूरा करने की कठिन मेहनत की जाए, लगन से उसमें जुट जाया जाए। लेकिन ख्वाब ऐसा न हो कि नींद में आकर चला जाए और आप उसे भूल जाएँ वह ख्वाब नहीं। ख्वाब वह हो जो आपकी नींद उड़ा दे और आप में जज्बा पैदा कर दे कि जब तक वह पूरा न हो आप चैन से नहीं बैठेंगे।

यूँ ही चला चल राही, कितनी हसीन है ये दुनिया/ लगे फूलों के मेले कितनी रंगीन है ये दुनिया- (फिल्म- स्वदेश)

स्टूडेंट्स के साथ कई बार कुछ जरा-सा भी कुछ गलत होता है तो उन्हें लगता है कि यह दुनिया तो उनके साथ हमेशा खराब व्यवहार करती है। यह शायद इसलिए होता है कि हम बातों को सही तरीके से नहीं देख पाते हैं जबकि यह दुनिया बहुत ही हसीन है, बहुत ही रंगीन है। इसलिए स्टूडेंट्स को किसी भी छोटी-सी बात से निराश होकर हार नहीं मान लेना चाहिए। उन्हें चलते रहना चाहिए, क्योंकि चलते रहने से ही उन्हें फूलों के मेले मिलेंगे और यह दुनिया रंगीन लगेगी। इस तरह के गीत आपको आशावादी बनाएँगे।

जब चाहे आसमां पे सीढ़ियाँ लगा लूँ, दो-चार तारे तोड़ डालूँ दिल करे जो भी वो करता जाऊँ-(फिल्म- ऑल द बेस्ट)

कई बार स्टूडेंट्स लो एस्टीम के शिकार होते हैं। यही कारण है कि वे अपना गोल हासिल नहीं कर पाते और डिप्रेस्ड हो जाते हैं। इन दिनों कई ऐसे गीत लिखे जा रहे हैं जिन्हें सुनो तो लगता है कि ये हम में कुछ मोटिवेशन पैदा करते हैं। इन्हें सुनो तो लगता है कि धूल-कीचड़ साफ कर फिर से उठ खड़े हों आसमां पे सीढ़ियाँ लगाकर दो-चार तारे तोड़ लाएँ। ये गीत आपको मोटिवेट करते हैं कि आप निराशा को झाड़-पोंछकर आगे बढ़ें और वह सब हासिल करें, जो आप पाना चाहते हैं। इसलिए दिल करे वह करें।

जगमगाते हैं, झिलमिलाते हैं अपने रास्ते, ये खुशी रहे, रोशनी रहे अपने वास्ते- (फिल्म- दिल चाहता है)

यह गीत दिल को छूता है, जोश से भर देता है। दोस्ती को लेकर, दोस्ती के चमकीले दिनों को लेकर और मस्तीभरे दिनों को लेकर यह गीत बहुत ही खूबसूरती से पॉजीटिव मेमोरीज और एनर्जी से भरा हुआ है। यह गीत आने वाले दिनों को सकारात्मक ढंग से देखता है और आशा करता है कि हमारे रास्ते जगमगाते रहें, झिलमिलाते रहें। ये तीन दोस्त मिलकर गाते हैं कि ये खुशी रहे, रोशनी रहे अपने वास्ते। इसे सुनिए, आप महसूस करेंगे कि दोस्ती क्या होती है, दोस्ती के खुशियों भरे दिन क्या होते हैं और आने वाला समय भी कितना खुशियों भरा होगा। यह आप में आशा पैदा करेगा आप अच्छा फील करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: