बब्बू के पिता हरि सिंह बूढ़ा होने के बावजूद रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने को मजबूर हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बब्बू की मां महिंदर कौर ने भरे मन से बताया कि जन्म से लेकर तेरह-चौदह साल की आयु तक बब्बू नार्मल था। लेकिन उसके बाद अचानक वह पागल हो गया। कई बार घर से भाग जाने के कारण उसे दूसरे गांवों से पकड़ कर लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि उसके तीन बेटों में बब्बू सबसे छोटा है। दोनों बड़े बेटे अपने-अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। जब तक परिवार इकट्ठा था,तब तक सब मिलकर बब्बू का इलाज करवाते रहे। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब घर में
कमाने वाले सिर्फ बब्बू के पिता हैं। वह भी सारा दिन रिक्शा चलाने के बावजूद घर का पूरा खर्चा नहीं जुटा पाते हैं। ऐसे में पागल बेटे का इलाज कैसे करवाएं। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह बिजली का बिल तक नहीं भर सके। जिस कारण बिजली विभाग ने उनके घर से बिजली का मीटर उतार लिया। उन्होंने कहा कि वह कई बार प्रशासन से मिलकर अपने पागल बेटे के इलाज के लिए मदद व पेंशन देने की गुहार कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि प्रशासन द्वारा आज तक उनकी मदद के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। महिंदर कौर ने बताया कि आर्थिक तंगहाली के कारण ही वह अपने जिगर के टुकड़े को कई वर्षों से जंजीरों में जकड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल,सेहत विभाग के उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से अपने पागल बेटे के इलाज के लिए आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।
चलो इश्क लड़ाए
तपा(बरनाला)-
गांव ढिलवां स्थित डेरा हिंदयावा में रहने वाले साधुओं की हरकतों में इजाफा होने लगा है, जानकारी अनुसार,डेरे में रहने वाले एक चालीस वर्षीय साधु द्वारा एक औरत को बहलाकर ले जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इसी डेरे केएक और साधु पागल दास (जो कि अपंग है) गांव ढिलवां निवासी अपनी उम्र से तीन गुनी छोटी उम्र की एक नाबालिग लड़की गीता(काल्पनिक नाम) को लेकर फरार हो गया। डेरे में रहने वाले उक्त साधु का लड़की के परिवार वालों से नजदीकी संबंध था। इसी का फायदा उठाकर साधु पागल दास बीते सप्ताह उक्त परिवार को माता वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा पर ले गया। रास्ते में उसने अन्य पारिवारिक सदस्यों को नशीली वस्तु खिलाकर बेहोश कर देने के बाद खुद लड़की को लेकर फरार हो गया। होश में आने पर पारिवारिक सदस्यों ने तपा पहुंचकर घटना की जानकारी डेरे के महंतों व अन्य लोगों को दी। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर के नेता रूप सिंह ढिलवां के नेतृत्व में थाना प्रभारी तपा बलविंदर सिंह से मिला। जिन्होंने कथित आरोपी साधु पागल दास के खिलाफ मामला दर्ज करके जल्द गिरफ्तार करने तथा उचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें