जी हां, आजकल अपने पुराने प्यार को ढूंढने के लिए देश-विदेश और दर-दर की ठोकरें खाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे भी एक क्लिक में ये काम कर सकते हैं। जी हां, आजकल कई ऐसी सोशल साइट्स मौजूद हैं जिन पर जाकर आप आसनी से अपने पुराने प्यार को ढूंढ सकते हैं। इन साइट्स में फेस बुक, ट्विटर, कलास मैट और ऑरकुट प्रमुख हैं।
बैथ स्ट्रोक्स के मुताबिक पिछले साल बैठे-बैठे मैंने सोचा कि क्यों ना अपने 13 साल पुराने प्यार को ढूंढा जाए। और जब मैंने क्लास मेट पर क्लिक किया तो बड़ी जल्दी ही वो मिल गई। मेल एक्सचैंज करने के बाद हम दोनों ने बहुत देर तक बात की। उस समय ऐसा लग कि जिंदगी की वो पुरानी किताब फिर से खुल गई हो। हर पन्ना अपने आप में कुछ कह रहा था। वो पल बेहद ही महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ दर्द भरा भी था।
नैंसी कैलिस के द्वारा की गई 1990 में एक रिसर्च के मुताबिक बहुत से लोगों के लिए पहला प्यार सालों-सालों तक ताजा रहता है। कुछ साल पहले अचानक किए गए 1300 लोगों के सर्वे में ये बात सामने आई कि ज्यादातर लोग अपने पहले प्यार से मिलने के लिए बेताब रहते हैं।
कुछ साल पहले एक ऐसे ही दूसरा सर्वे ‘क्लास मेट डॉट कॉम’ के द्वारा कराया गया था। जिसमे साइट के करीब 38 मिलियन मेम्बर्स ने भाग लिया था, में ये बात सामने आई थी कि करीब 37 फीसदी लोग वेब साइट्स का इस्तेमाल सिर्फ अपने पुराने प्यार को ढूंढने के लिए करते हैं।
तो अब शायद आप समझ चुके हो की मै भी ब्लॉग पर क्यों हूँ, सच तो यही है की अपनी डायरी के ज़रिये मुझे भी अपनी मिस परफेक्ट की तालाश है
तो कोई कुछ सुन रहा है क्या ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें