हिसार. कल्लरभैणी के एर्क ईट भट्ठे से गायब हुए हिसार के आदर्शनगर निवासी 26 वर्षीय सुभाष और राजस्थान के सीकर के टोडा की 21 वर्षीय सुमित्रा ने चंडीगढ़ के एक मंदिर में शादी रचा ली है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में लड़की की दरख्वास्त पर जिला पुलिस को दंपति की सुरक्षा के आदेश दिए हैं। आदर्शनगर निवासी सुभाष पिछले आठ माह से कल्लरभैणी के बजरंर्ग ईट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक के तौर पर काम कर रहा था।
जनवरी में भट्ठे पर सुमित्रा परिवार सहित राजस्थान के जिला सीकर के गांव टोडा से आई। उनका परिवार वहां मजदूरी करने लगा। इस दौरान सुभाष और सुमित्रा की आंखें चार हुई और दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने परिणय सूत्र में बंधने का निर्णय ले लिया। लड़की ने परिजनों से सुभाष के साथ शादी के बारे में बात की, मगर वे रजामंद न हुए। परिजनों के रजामंद न होने पर सुमित्रा ने सुभाष के साथ मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया और उसके साथ 24 मई को चंडीगढ़ रवाना हो गई।
दोनों ने 28 मई को वहां सेक्टर 24 के महर्षि बाल्मीकि मंदिर में शादी रचा ली। उसके बाद लड़की ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर कहा कि उसका पिता बनवारी लाल उन्हें धमकियां देकर कह रहा है कि वह उसे उठा ले जाएगा और जान से मार देगा। उसके पति को भी जान का खतरा बना हुआ है। उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला पुलिस को दंपति को सुरक्षा देने के आदेश दिए।
दंपति ने आदेश की एक प्रति सोमवार को एसपी अनिल राव को देते हुए सुरक्षा मांगी। एसपी ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उकलाना थाना प्रभारी रामअवतार ने कहा कि युगल के शादी रचाने की सूचना मिली है। दंपति के संपर्क करते ही उन्हें सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें