कुछ बातें जो संभ्रात इतिहास में दर्ज नहीं की जा सकेंगी

क्षमा करना बापू

क्षमा करना बापू वैलेंटाइन डे तो याद रहा आपको भूल गया था
ये सच है की मै आपकी विचार धारा के खिलाफ हूँ और मुझे लगता है मै सही हूँ
मगर सच तो ये है की बच्चे अगर अपने बापू को भूलने लगे तो हमारा समाज समाप्त हो जाएगा
आप जैसे थे और थेकियूं
जैसे हो हमारे पिता हो
हो सके तो माफ़ कर देना
हम सच में भटक गए हैं हमें शक्ति दो
हम एक सच्चे कल्याणकारी राज्य की स्थापना को सच करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं: