कुछ बातें जो संभ्रात इतिहास में दर्ज नहीं की जा सकेंगी

मेरा भारत महान

पारिवारिक कलह के चलते उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दिनेश गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया। हालांकि इस घटना कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक तरुण गाबा ने बताया कि यह घटना शहर के मिल एरिया थाना-क्षेत्र के बालापुर गांव की है। पडोसियों के मुताबिक लगभग चालीस वर्षीय दिनेश गुप्ता ने दूसरा विवाह किया था। दिनेश आढत का काम करता था लेकिन कई सालों से व्यवसाय में लगातार घाटा होता गया जिसकी वजह से आर्थिक तंगी के शिकार दिनेश ने पत्नी किरन, दो बेटियों और एक बेटे को अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। गाबा के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि दिनेश मूल रूप से फतेहपुर जिले के खागा का रहने वाला था और डेढ़ महीना पहले ही वह अपने पूरे परिवार को लेकर जिले के बालापुर में रहने आया था। दिनेश बेरोजगार था और इसी वजह परिवार में कलह रहती थी।
हो राहुल बाबा को माता श्री के संसदिये क्षेत्र में हुए इस धमाके की गूंज सुने दे रही है क्या ?

कोई टिप्पणी नहीं: