नए साल की मस्ती सचमुच शिमला को दीवाना बना देती है! हर आदमी मस्त रहते हैं भाई ऐसे माहौल में सामाजिक कार्यकर्ताओं को तो हवा लग जाती है
मुझे जानने वाले जानते है की नाचना गाना या फिर किसी भी तरह का हंगामा मुझे कटाई पसंद नही मगर पता है दिसम्बर की एं सर्द हवाओ ने मुझे भी मदहोश कर दिया और मै अब गाना सीख रहा हूँ! तब स्वाभाविक है मेरे साथी भी कुछ मस्ती में हैं तो देखिये इन्हे नाटी करते हुए जो ठियोग अपर शिमला का एक लोक नृत्य है! ये नाच मेरी गैरहाजिरी में हुआ है कियोकी इन्हें लगता है की मै गुस्सा हो सकता था! ये शाएद सच सोचते हैं मेरे सोचने के तरीको को कोई नही समझ पाता अब मैंने ख़ुद नही समझा तो कौन समझे!
ये हैं देवेंदर हरी शर्ट में और केशव
(ओये पैसे वैसे नही फेकते आख़िर ये नालायक ऑफिस टाइम में और ऑफिस में ही नाच रहे हैं )
मुझे जानने वाले जानते है की नाचना गाना या फिर किसी भी तरह का हंगामा मुझे कटाई पसंद नही मगर पता है दिसम्बर की एं सर्द हवाओ ने मुझे भी मदहोश कर दिया और मै अब गाना सीख रहा हूँ! तब स्वाभाविक है मेरे साथी भी कुछ मस्ती में हैं तो देखिये इन्हे नाटी करते हुए जो ठियोग अपर शिमला का एक लोक नृत्य है! ये नाच मेरी गैरहाजिरी में हुआ है कियोकी इन्हें लगता है की मै गुस्सा हो सकता था! ये शाएद सच सोचते हैं मेरे सोचने के तरीको को कोई नही समझ पाता अब मैंने ख़ुद नही समझा तो कौन समझे!
ये हैं देवेंदर हरी शर्ट में और केशव
(ओये पैसे वैसे नही फेकते आख़िर ये नालायक ऑफिस टाइम में और ऑफिस में ही नाच रहे हैं )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें