कुछ बातें जो संभ्रात इतिहास में दर्ज नहीं की जा सकेंगी

एक ना एक शम्मा जलाये रखिये

एक ना एक शम्मा अन्धेरे में जलाये रखियेसुब्ह होने को है माहौल बनाये रखिये
(शम्मा : lamp, candle-light; सुब्ह : morning; माहौल : environment)
जिन के हाथों से हमें ज़ख्म-ए-निहाँ पहुँचे हैंवो भी कहते हैं के ज़ख्मों को छुपाये रखिये
(ज़ख्म-ए-निहाँ : concealed wounds)
कौन जाने के वो किस राह-गुज़र से गुज़रेहर गुज़र-गाह को फूलों से सजाये रखिये
(राह-गुज़र : pathway; गुज़र-गाह : pathway)
दामन-ए-यार की ज़ीनत ना बने हर आँसूअपनी पलकों के लिए कुछ तो बचाये रखिये
(दामन-ए-यार : lap of the beloved; ज़ीनत : ornament, decoration)


तारिक़ बदायूँनी

कोई टिप्पणी नहीं: