कुछ बातें जो संभ्रात इतिहास में दर्ज नहीं की जा सकेंगी

सदमा तो है मुझे भी के तुझसे जुदा हूँ मैं

सदमा तो है मुझे भी के तुझसे जुदा हूँ मैंलेकिन ये सोचता हूँ के अब तेरा क्या हूँ मैं
(सदमा : shock; जुदा : separated)
बिखरा पड़ा है तेरे घर में तेरा वजूदबेकार महफिलों में तुझे ढूँडता हूँ मैं
(वजूद : existence)
ना जाने किस अदा से लिया तूने मेरा नामदुनिया समझ रही है के सब कुछ तेरा हूँ मैं
(अदा : style)
ले मेरे तजुर्बों से सबक़ ऐ मेरे रक़ीबदो-चार साल उम्र में तुझसे बड़ा हूँ मैं
(तजुर्बों से : from experiences; सबक़ : lesson; रक़ीब : rival in love)


क़तील शिफ़ाई

कोई टिप्पणी नहीं: