सदमा तो है मुझे भी के तुझसे जुदा हूँ मैंलेकिन ये सोचता हूँ के अब तेरा क्या हूँ मैं
(सदमा : shock; जुदा : separated)
बिखरा पड़ा है तेरे घर में तेरा वजूदबेकार महफिलों में तुझे ढूँडता हूँ मैं
(वजूद : existence)
ना जाने किस अदा से लिया तूने मेरा नामदुनिया समझ रही है के सब कुछ तेरा हूँ मैं
(अदा : style)
ले मेरे तजुर्बों से सबक़ ऐ मेरे रक़ीबदो-चार साल उम्र में तुझसे बड़ा हूँ मैं
(तजुर्बों से : from experiences; सबक़ : lesson; रक़ीब : rival in love)
क़तील शिफ़ाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें